कौआकोल पीएचसी में हुआ कोविड-19 का टीकाकरण
- स्वास्थ्यकर्मियों ने लगवाया कोरोना का वैक्सीन
कौआकोल (नवादा)। वैश्विक महामारी कोरोना से निजात को लेकर सोमवार को कौआकोल पीएचसी में कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण स्वास्थ्यकर्मियों को किया गया। पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० रामप्रिय सहगल ने खुद सबसे पहले वैक्सीन लगवाया। इसके बाद बारी बारी से आधा दर्जन से अधिक स्वास्थ्य कर्मी का टीकाकरण किया गया। कोविड-19 वैक्सीन टीका लगवाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों में काफी उत्साह देखा गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० रामप्रिय सहगल ने बताया कि जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज आज लगा है,ठीक 28 दिन बाद उन्हीं लोगों को दोबारा वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचने के लिए अब भी मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहना होगा। साथ ही लोगों को एक-दूसरे से दो गज की दूरी भी बनाए रखनी होगी। उन्होंने बताया कि पीएचसी में 450 वैक्सीन प्राप्त हुए हैं। शुरूआती दौर में लगभग 200 लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली