सामाजिक ताने से आहत युवती ने शरीर में लगाई आग
- पुलिस सक्रिय होती तो हादसा टल सकती थी
बाराचट्टी (गया)। सामाजिक ताने से आहत एक युवती ने अपने शरीर में आग लगा ली है जिसमें वह बुरी तरह झुलस गई है और जीवन मरण से जूझ रही है। घटना डोभी थाना क्षेत्र के अंगरा गांव के कपूर्री नगर टोले की है। जहां अखिलेश ठाकुर की बेटी आरती उर्फ नीतू ने आज अपने शरीर पर किरासन तेल उड़ेल कर आग लगा ली है ।घटना के पश्चात आनन-फानन में परिजनों ने उसे स्थानीय पीएचसी डोभी में भर्ती कराया जहां उसे तत्काल बेहतर इलाज हेतु अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया रेफर कर दिया गया है ।घटना के संबंध में बताया गया है कि तीन माह पूर्व उसकी बड़ी बहन अंजलि को गांव के ही राजू दास ने अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ अपहरण कर लिया था तथा तीन माह तक उसे गायब रखा ।काफी दबाव के पश्चात राजू दास ने उसे घर वापस भेज दिया ।इसी को लेकर आसपास के लोग आरती को ताने देते आ रहे थे जिसे आरती बेहद आहत हो गई थी और अपमानित महसूस कर रही थी ।हालांकि अखिलेश ठाकुर की पत्नी ललिता देवी ने इस संबंध में स्थानीय थाना से न्याय की गुहार लगाई थी और अपहरणकतार्ओं को गिरफ्तारी की मांग की थी लेकिन डोभी थाने की पुलिस इस बात को अनसुनी करती रही और उसे ही उल्टे डांट फटकार कर शांत कर देती रही। इधर लगातार स्थानीय लोगों द्वारा ताने से आहत होकर आरती ने अपने शरीर में आग लगा ली है। फिलवक्त व स्थानीय अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जीवन मरण से जूझ रही है ।अब देखना है इसके बावजूद डोभी थाना की पुलिस सक्रिय होती है अथवा नहीं?


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल