विश्वविद्यालय संगीत एवं नाट्य विभाग में पंडित राजेंद्र प्रसन्ना द्वारा बांसुरी वादन का कार्यक्रम आयोजित
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा एवं स्पिक मैके, नईदिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय संगीत एवं नाट्य विभाग में पंडित राजेंद्र प्रसन्ना द्वारा बांसुरी वादन का कार्यक्रम आयोजित हुआ ! आरंम्भ में छात्र कल्याण प्रो. अशोक कुमार झा एवं विकास पदाधिकारी प्रो. के. के. साहु ने दीप प्रज्वलित किया ! प्रो. पुष्पम नारयण, संकायाध्यक्ष सह कार्यक्रम समन्यवक ने आगत अतिथियों एवं कलाकारों का स्वागत कर कार्यक्रम के उद्देशय पर प्रकाश डाला ! पंडित राजेंद्र प्रसन्ना ने अपने वादन का आंरभ राग वृन्दावनी सारंग से किया ! तत्पश्चात राग बसंत एवं बनारस की प्रसिद्ध धुन से कार्यक्रम का समापन किया ! तबले पर अजराड़ा घराना के प्रसिद्ध तबलावादक अख्तर हुसैन एवं बांसुरी पर अन्य संगतकार मोहन कृष्ण उपस्थित थे ! विभागीय छात्रों, शोध छात्रों के अतिरिक्त अन्य प्रदेश के श्रोता भी डिजिटल माध्यम से उपस्थित थे ! संयोजक संजीत कुमार के अलावा विभागाध्यक्ष डाक्टर ममता रानी ठाकुर, डाक्टर वेदप्रकाश, हेमेंद्र लाभ सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे डिजिटल कार्यक्रम संयोजन में गणेश कुमार पासवान एवं पंकज कुमार चौधरी ने सहयोग दिया! धन्यवाद ज्ञापन पूर्व संकाध्यक्ष प्रो. लावण्य कीर्ति सिंह ‘काव्या ‘ ने किया!


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल