पूर्व प्रधानचार्य द्वारा अवैध रूप से रात्रि प्रहरी नियुक्ति को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
बेगुसराय। साहेबपुरकमाल बेगूसराय साहेबपुरकमाल प्रखण्ड अन्तर्गत समस्तीपुर मध्य विद्यालय में पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश ठाकुर द्वारा अवैध और अवैधानिक रूप से रात्रि प्रहरी का नियुक्ति कर दी गई।जिसकी भनक तक ग्रामीणों को नही चलपया जब ग्रामीणों को इस बात की पता चली कि रात्रि प्रहरी का चयन पूर्व प्रधानाचार्य ने कर दियाहै और सरकारी दिसा निर्देश का पालन न किया गया तब लोगो मे आक्रोश व्याप्त होने लगीं।जबकि प्रहरी के वाहली करने से पहले ढोल बजाकर ग्रमीणों के बीच प्रचार प्रसार करना अनिवार्य था।उसके वाद बैठक बुलाया जाता हैं । ग्रामीण उस बैठक में सामिल होते है।और इस बैठक की अध्यक्षता शिक्षा समिति करते है।विदित हो कि जब शिक्षा समिति कार्यरत नही है। तो प्रधानाचार्य किस आधार पर रात्रि प्रहरी का नियुक्ति किया। यह एक विचारणीय विन्दु है। इस तरह सेग्रामीणों के सबाल के इस नियुक्ति को लेकर प्रधानाचार्य फस रहे है और लोगो के सवालों के जब देने से हिचक रहे है।ग्रामीण इस प्रकार से इस नियुक्ति को अवैध और प्रधानाचार्य के द्वारा मनमानी करने का आरोप पत्र देते हुए, किशोर पटेल, महेश्वर पासवान ,सिंटू पटेल, सुनील पटेल ,रोहित पटेल, आदि लोगो ने मिलकर उक्त शिकायत प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी साहेबपुरकमाल से किया। ग्रामीणों ने इस नियुक्ति का जाँच की मांग और अवैध नियुक्ति रद्द कर पूर्व प्रधानाचार्य राजेश ठाकुर पर उचित कानून कार्यवाई करने का भी बात रखा गया।शिकायत को संज्ञान में लेकर इस मांग पर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी ने जाँच कर दोषि के ऊपर उचित कार्यवाई करने का अस्वाशन ग्रामीणों को दिया।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल