बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने पढ़ाया शिष्टाचार व अनुसाशन का पाठ, कहा- सदस्यों का विशेषाधिकार हनन नहीं हो, यह सुनिश्चित करें
पटना। विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि सदस्यों को प्राप्त विशेषाधिकार का हनन न हो, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। अधिकारियों द्वारा प्रोटोकॉल के तय मार्ग निर्देशन के अनुसार उनके प्रति सौजन्यता और सम्मान प्रदर्शित किया जाए और सदस्यों से शिष्टाचारपूर्ण व्यवहार किया जाना चाहिए। मंगलवार को विधानसभा के बजट सत्र के मद्देनजर आहूत तीन अलग-अलग समितियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभाध्यक्ष ने कहा कि अधिकारियों द्वारा सदस्यों को उनके दायित्वों के निर्वहन में सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए जिससे लोकतंत्र मजबूत होगा। इस विधानसभा में 104 नए सदस्य निर्वाचित होकर आए हैं। इसलिए कार्यपालिका को भी इन सदस्यों को विशेष तौर पर अन्य सदस्यों के साथ आवश्यक रूप से सहयोग करना चाहिए। इसके लिए अलग से मुख्य सचिव के साथ एक बैठक की जाएगी। विधान सभा की नवगठित विशेषाधिकार समिति, नियम समिति और सामान्य प्रयोजन समिति की पहली बैठक में सभाध्यक्ष ने नियम समिति की व्याख्या करते हुए कहा कि इस समिति का मूल कार्य बिहार विधान सभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली की समीक्षोपरांत आवश्यक संशोधन का सुझाव देना है। विधान सभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली में कुल अंकित नियमों की संख्या 307 है। उन्होंने इस नियमावली के किसी नियम में संशोधन की संभावना पर समिति के उपस्थित सदस्यों से सुझाव मांगे। सामान्य प्रयोजन समिति के संबंध में सभाध्यक्ष ने कहा कि इसका कार्यकाल एक साल के लिए होता है। समिति का कार्य सभा तथा सभा के सदस्यों से संबंधित ऐसे विषयों पर जो अध्यक्ष द्वारा सौंपे जाएं, उन पर विचार करना और उनके संबंध में मंत्रणा देना है। बैठक के दौरान सभाध्यक्ष ने सात फरवरी से शुरू हो रहे विधान सभा भवन शताब्दी वर्ष समारोह की चर्चा विशेष तौर पर की।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल