CBSE: छात्रों और अध्यापकों के लिए आरोग्य सेतु एप लांच
नई दिल्ली- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कोरोना वायरस कोविड-19 से लड़ने के लिए आरोग्य सेतु एप लांच किये जाने की जानकारी दी है और आयुष मंत्रालय के इम्यूनिटी बढ़ाने के उपायों को भी शेयर किया है।
सीबीएसई की विज्ञप्ति के अनुसार, आरोग्य सेतु एप सभी छात्रों, स्कूलों के फैकल्टी मेंबर्स और टीचर्स के साथ-साथ इन सभी के फैमिली मेंबर्स के लिए कोविड -19 से लड़ने में सहायक साबित होगा। आरोग्य सेतु एप को आईओएस और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्मों पर लांच किया गया है और जिसे आईओएस एप-स्टोर या प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप्प डाउनलोड के लिए लिंक सीबीएसई के नोटिस में भी दिया गया है।
वहीं, किड्स के सेल्फ केयर के लिए बोर्ड ने आयुष मंत्रालय द्वारा जारी इम्यूनिटी बढ़ाने के उपायों को भी शेयर किया है जिसे ई-फॉर्मेट में बोर्ड की वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
सीबीएसई ने अपनी विज्ञप्ति में सभी छात्रों, अध्यापकों और अन्य स्टाफ से अपील की है कि सभी 5 अप्रैल 2020 को रात 9 बजे 9 मिनट तक अपने घर के दरवाजे के बाहर अथवा बालकनी में खड़े होकर दीया या कैंडल अवश्य जलाएं। बोर्ड ने कहा है कि इस कदम से हम ‘पॉवर ऑफ लाइट’ को समझ पाएंगे और उस उद्देश्य को हाईलाइट कर पाएंगे जिसके लिए पूरा देश एकसाथ लड़ रहा है। हालांकि बोर्ड ने, साथ ही, अपने घरों से बाहर न जाने की भी अपील की है।
सीबीएसई ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को निर्देश दिया है कि वे इन कदमों को अपने-अपने टीचर्स को आज शाम 5 बजे तक और फिर प्रिंसिपल और टीचर्स सभी मिलकर स्कूल के सभी छात्रों को आज रात तक इंफॉर्म कर दें।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन