NEET UG 2020: सिलेबस को लेकर जारी हुआ अहम नोटिस
नई दिल्ली- देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा नीट का आयोजन किया जाता है। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2020) का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाने वाला है। ये परीक्षा पहले 3 मई 2020 को होने वाली थी। लेकिन लॉकडाउन के कारण इसे स्थगित किया जा चुका है, जिसकी सूचना पहले ही जारी की जा चुकी है।
अब एनटीए ने नीट यूजी 2020 को लेकर एक नया नोटिस जारी किया है। ये नोटिस नीट यूजी 2020 के सिलेबस (NEET UG 2020 syllabus) के संबंध में है। शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020 को जारी इस नोटिस में एनटीए ने सिलेबस में बदलाव के बारे में बात की है।
नोटिस में कहा गया है कि ‘एनटीए की जानकारी में आया है कि नीट यूजी 2020 के सिलेबस में बदलाव के संबंध में एक पब्लिक नोटिस वायरल हो रहा है।
‘परीक्षा की तैयारी कर रहे सभी अभ्यर्थी ध्यान रखें कि नीट 2020 के सिलेबस में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जा रहा है। एनटीए ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है। सिर्फ सिलेबस की लिंक उपलब्ध कराई गई है। इसलिए अभ्यर्थी ऐसी किसी अफवाह पर ध्यान न दें।’
NTA ने ये भी बताया है कि अगर किसी तरह का बदलाव या कोई नई सूचना होगी तो उसे नीट यूजी या एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट जरूर किया जाएगा।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन