IGNOU के छात्र रख सकते हैं ज्ञानवाणी, ज्ञानधारा और ज्ञानदर्शन से पढ़ाई जारी, ऑनलाइन से देखें अपने प्रोग्राम के लेक्चर
नई दिल्ली – ऐसे समय में जबकि देश भर में कोरोना वायरस के चलते सभी प्रकार के शैक्षणिक कार्य बाधित हुए हैं, तमाम विश्वविद्यालयों ने इंटरनेट के माध्यम से छात्रों से जुड़ने और पढ़ाई जारी रखने के लिए हर संभव सहायता कर रहे हैं। इसी कड़ी में देश सबसे बड़े मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू ने छात्रों तक पहुंच को और अधिक बढ़ाने के लिए अपने ज्ञान वाणी और ज्ञान धारा माध्यमों को वेब पहुंचाने का निर्णय लिया है।
इग्नू के वाइस चांसलर, नागेश्वर राव ने हाल ही जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से छात्रों के अपील की है वे विश्वविद्यालय की वेबसाइट, ignou.ac.in पर विजिट करके उपलब्ध कराये गये डिजिटल रिसोर्सेस, सेल्फ इंस्ट्रक्शनल मैटेरियल और ऑनलाइन कंटेंट का लाभ उठा सकते हैं। ज्ञानदर्शन और ज्ञानवाणी के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया टेलीकास्ट/ब्रॉडकास्ट के प्रोग्राम को देख और सुन सकते हैं।
इग्नू के ज्ञानवाणी 105.6 एफएम रेडियो चैनल को ट्यून करके छात्र निर्धारित शेड्यूल के अनुसार अपने पाठ्यक्रम के लेक्चर या गाइडेंस को सुन सकते हैं।
इसी प्रकार इग्नू के ज्ञानधारा से छात्र http:// www .ignouonline.ac.in/ gyandhara वेबसाइट के माध्यम जुड़ सकते हैं। ज्ञान धारा के कार्यक्रम रोजाना सुबह 8 बजे रात्रि 8 बजे तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहते हैं।
साथ ही, छात्र इग्नू के ज्ञानदर्शन की वेबकास्टिंग से भी अपने पाठ्यक्रम के लेक्चर सुन सकते हैं। ज्ञानदर्शन के लिए छात्र http:// www. ignouonline.ac.in/gyandarshan/ पर लॉग-ऑन कर सकते हैं।
इग्नू न सिर्फ छात्रों को पढ़ाई जारी रखने में मदद कर रहा है बल्कि टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न विभिन्न विषयों के एक्सपर्ट को लाइव उपलब्ध करा रहा है।
इग्नू हेल्पलाइन
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन