पहली बार बिहार के मंंत्री बने शाहनवाज, बोले-पीएम मोदी ने अपनी सरजमीं की सेवा को भेजा, दिल से करुंगा काम
पटना। नीतीश सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में शपथ लेने वाले नए मंत्रियों में शाहनवाज हुसैन सबसे पहले रहे। उन्होंने उर्दू में शपथ ली। अब तक केंद्रीय राजनीति में भाजपा के मुस्लिम चेहरे के तौर पर पहचाने जाने वाले शाहनवाज वाजपेयी सरकार में सबसे कम उम्र के कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। वह कई बार मंत्री बने और केंद्र के महत्वपूर्ण मंत्रालयों को सम्भाल चुके हैं लेकिन अपने राज्य बिहार में वह पहली बार ही मंत्री बने हैं। माना जा रहा है कि उन्हें दिल्ली से बिहार की सियासत में भेजकर भाजपा कोई बड़ा दांव खेलना चाहती है। शाहनवाज मंगलवार सुबह पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर समर्थकों ने उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया। अपने गृहराज्य बिहार में बड़ी जिम्मेदारी मिलने से उत्साहित नजर आ रहे शाहनवाज ने इस मौके कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया। शाहनवाज ने कहा कि पीएम मोदी ने मुझे अपनी सरजमी पर सेवा के लिए भेजा है। मैं बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस लायक समझा। केंद्र में मंत्री और लम्बे समय तक सांसद रह चुके शाहनवाज ने कहा कि पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी देने वाली है वो सहर्ष स्वीकार है। मैं बिहार की 14 करोड़ जनता के लिए दिल से काम करुंगा। सांसद और मंत्री के रूप में जो अनुभव है उसका लाभ बिहार की जनता को कैसे मिले, इसका पूरा प्रयास करुंगा। पार्टी और पीएम मोदी ने जो विश्वास जताया है उस पर अपनी सेवा और निष्ठा से खरा उतरुंगा।


More Stories
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक