रामविलास पासवान की शेव करते दिखे पुत्र चिराग, वीडियो और तस्वीर वायरल
पटना। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर किए गए लॉकडाउन का असर आम से लेकर खास लोगों पर भी दिखने लगा है। इस कड़ी में जहां लोग अपने घरों में बंद हैं, वहीं जरूरत के काम भी खुद ही निपटा रहे हैं। नेता हो या अभिनेता सभी ने अपने आप को घरों में कैद कर रखा है और वहीं से गतिविधियां करते हुए दिख रहे हैं। कुछ ऐसे ही परिस्थिति बिहार के युवा राजनेता और लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ भी दिखी। उन्होंने पुत्र धर्म का पालन करते हुए लॉकडाउन में अपने पिता की शेविंग की। चिराग पासवान ने अपने पिता रामविलास पासवान की ट्रीमिंग करती हुई तस्वीर और वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। चिराग पासवान ने रविवार की शाम यह वीडियो ट्वीट किया, जिसमें वह अपने पिता रामविलास पासवान की दाढ़ी को मशीन से छांटते हुए दिखाई दे रहे हैं।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा बदलाव, दलित विधायक राजेश कुमार को बनाया प्रदेश अध्यक्ष