रूपेश हत्याकांड: फरार शूटरों की तलाश में छापे, चार करीबियों को उठाया, दिनरात केस डायरी लिखने में जुटी है पुलिस
पटना (बिहार)। इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे तीन शूटरों की तलाश में पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन आरोपित पकड़े नहीं जा सके हैं। मंगलवार को पुलिस ने अलग-अलग जगहों से फरार चल रहे शूटरों पवन और मो. बउवा के चार करीबियों को पूछताछ के लिए उठाया है। सूत्रों की मानें तो ये सभी फरार आरोपितों के बेहद करीबी हैं। हत्याकांड में जेल भेजे गये रितुराज ने इनके बारे में पुलिस को अहम जानकारी दी थी। पुलिस के मुताबिक फरार चल रहे आरोपित पवन और बउवा के खिलाफ आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है जबकि पूर्व में रितुराज रक्सौल थाने से जमीन पर कब्जा करने और आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है। इधर, शास्त्रीनगर थाने की पुलिस रूपेश हत्याकांड में रितुराज पर शिकंजा कसने के लिए बेहद सावधानी के साथ केस डायरी लिखने में दिनरात पसीना बहा रही है। केस डायरी में अहम साक्ष्य को शामिल किया जा रहा है। एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि केस डायरी लिखे जाने के बाद ही पुलिस कोर्ट में आरोपित रितुराज को न्यायिक हिरासत में लेने के लिए आवेदन देगी।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस