पटना: बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी स्कूल प्रिंसिपल को कोर्ट ने दी फांसी की सजा
पटना: राजधानी पटना में पॉक्सो कोर्ट ने मासूम बच्ची के साथ रेप करने के आरोपी प्राइवेट स्कूल के संचालक और प्रिंसिपल अरविंद कुमार को को फांसी की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने अपने आदेश में 1 लाख जुमार्ना अदा करने का आदेश भी दिया है। इसके अलावा स्कूल के अध्यापक अभिषेक कुमार को उम्रकैद और 50 हजार की सजा सुनाई है। बता दें कि फुलवारीशरीफ के मित्र मंडल कालोनी के न्यू सेंट्रल पब्लिक स्कूल की 5वीं कक्षा की छात्रा के साथ 18 नवम्बर 2018 को दुष्कर्म किया गया था। इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल को आरोपित बनाया गया था।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन