पटना में संपत्ति विवाद में बेटे ने मां की गला घोंटकर की हत्या, आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पटना: बिहार की राजधानी पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र के सोडा गौदाम के पास संपत्ति विवाद में बेटे ने मां की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपित रंजन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि संपत्ति को लेकर बेटा अक्सर अपनी मां के साथ लड़ता था। वहीं दूसरी ओर गोपालगंज जिले के मीरगंज थाने के कपरपुरा गांव में शराब पीने व जुआ खेलने से मना करने पर एक महिला की मारपीट कर हत्या कर दी गई। मृतका सतीश चौहान की 27 वर्षीय पत्नी प्रीति देवी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद मीरगंज थाने की पुलिस मामले की छानबीन की। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पति सतीश चौहान को गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध में मृतका के मायके वालों ने बताया कि सोमवार की रात प्रीति का पति शराब के नशे में धुत होकर घर से बाहर जुआ खेलने के लिए गया था। इस दौरान उसकी पत्नी उसे जल्द घर आने के लिए कहा। इससे नाराज होकर जुआ खेलने के बाद शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान महिला के शरीर में गंभीर चोट लग गई। इससे उसकी मौत हो गई।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल