पटना : अम्बेडकर जयंती पर मुख्यमंत्री ने किया नमन..कहा इनके संदेश और सिद्धांतों पर अमल करना ही होगी सच्ची श्रद्धांजली
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संविधान निर्माता एवं सामाजिक न्याय के प्रणेता बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुये कहा है कि बाबा साहेब ने अपना पूरा जीवन समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिये समर्पित कर दिया। एक महान दार्शनिक, राजनीतिज्ञ, न्यायविद्, मानवविज्ञानी एवं समाज सुधारक होने के नाते बाबा साहेब एक बहुआयामी व्यक्तित्व थे। उन्हें हमारे भारतीय संविधान के पिता के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। मुख्यमंत्री ने लोगों विशेष रूप से युवा पीढ़ी से बाबा साहेब के आदर्शों एवं संदेशों को आगे बढ़ाने का आग्रह किया है, जो आज भी प्रासंगिक हैं और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों को मजबूत करने की दिशा में योगदान करते हैं।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग