पटना: पटना हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग का उद्घाटन देश के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे 27 फरवरी को करेंगे। इस अवसर पर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल सहित हाईकोर्ट के सभी जज उपस्थित रहेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। नई बिल्डिंग में कोर्ट रूम, जजों के चैंबर के अलावा पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। 4 फरवरी 2014 बसंत पंचमी के दिन नए भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रेखा एम दोषित की उपस्थिति में हुआ था। 116 करोड़ की लागत से बनने वाली इस बिल्डिंग का निर्माण कार्य दो वर्ष में पूरा होना था। लेकिन निर्माण कंपनी के बीच में ही काम छोड़े जाने के कारण काम रुका पड़ा रहा। बाद में 33.25 करोड़ की लागत से बाकी बचे कार्य को पूरा किया गया। शिलान्यास के समय मुख्यमंत्री ने कहा था कि नई बिल्डिंग के निर्माण से जजों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। मुकदमों का निपटारा जल्दी होगा। करीब 7 साल में बिल्डिंग बनकर तैयार हुई है। इसमें बेसमेंट के अलाव जी प्लस थ्री बिल्डिंग है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल