नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में सरमेरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में शुक्रवार रात पूर्व के रंजिश को लेकर घर लौट रहे किसान को बदमाशों गोली मार मौत के घाट उतार दिया। मृतक किसान की पहचान मोहन सिंह के रूप में हुई है। हत्या कर शव को कुंए में फेंकने के बाद हथियारबंद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। मृतक के पिता ने बताया कि मेरा बेटा मछली पालन का काम करता था। शुक्रवार की देर रात तालाब पर से वह घर लौट रहा था, इसी बीच पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी। फायरिंग की आवाज सुन परिजन और ग्रमीण मौके पर पहुंचे तब तक सभी बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही सरमेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। कानूनी कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल