पटना (बिहार)। साहेबपुरकमाल प्रखण्ड के दक्षिण क्षेत्र में अवस्थित समस्तीपुर गाँवो के आम लोग प्रदूषण की समस्या से काफी परेशान रहते है।जहाँ लोग शहरों से प्रदूषण की समस्याओं से परेशान होकर गाँव के ओर आते है,लेकिन अब गाँवो में भी वही स्थिती बन गई है कि अब लोग गाँवो के तरफ आना मुनासिब नहीं समझते आज गाँव की भी बातावरण वायु प्रदूषण की समस्या बहुत तेजी से बढ़ रही हैं समय रहते अगर प्रदूषण की वर्तमान समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो आने बाले दिन आम जनता को जीवन में खतरा का बादल मंडराना सुरु हो जायेगा।बताते चालू की समस्तीपुर गाँव के नजदीकी बहियार 500 मीटर के दुरी पर चल रहे। चार ईंट चिमनी जिस से निकलने वाली धुवां से ग्रामीण लोग बहुत परेशान है, सेहत पर बुरा असर तो बुरी तरह पड़ रहा है परन्तु इसका बिरोध करना आम लोगो के बस की बात नही है यह बात कुछ ग्रामीणों ने बताया है और अपना नाम खबर में खोलने से मना किया इस लिये नमो का गोपनीयता को रखते हुए उनकी मजबूरी को समझते हुए। प्रदूषण की समस्याओं से राहत दिलाने के लिए इनके बातो को लिखे है। लोग अपना नाम बताना नही चाहते है चुकी इसका मालिक लगभग दवंग होते है। और उनलोगों का विरोध में जाना जनता के मजबूरी है चाहे जिस प्रकार की हो यही वो कारण है।जिससे प्रदूषण में रहकर तो जीना पसंद करते है, लेकिन बिरोध करना नही इस से साफ समझ सकते है। कि अब भी लोग कितने दहसत कितने शोषण की घुट पीकर जी रहे है।चुकी गरीबी और बेरोजगारी के साथ किसी तरह अपना पेट पालना ग्रामीणों की मजबूरी है। यही दो कारण का फायदा मजबूत लोग उठा रहे है। इन पूंजीपति ने अपने लाभ के लिए जनता को काल के गाल में धकेल रहे है। कयोकि चिमनियों मालिक को येभी पता है। की वे लोग मेरा कुछ नही विगार सकेगा, पदाधिकारी और सरकार जबतक नही चाहेगा तब तक यहाँ के लोगो को प्रदूषण की घुट पीकर रहना पड़ेगा।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल