संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड के नेपाल सिंह उच्च विद्यालय गवन्दरी में स्टेडियम बनने का रास्ता साफ हो गया है और वहां शीघ्र ही स्टेडियम का निर्माण होगा। मंगलवार को स्थानीय विधायक एवं बिहार विधानसभा में सत्तारुढ़ दल के उप मुख्यसचेतक जनक सिंह ने इस संबंध में विधानसभा के सदन में प्रश्न काल के दौरान यह प्रश्न रखा था जिसके जवाब में बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री ने सदन को जानकारी दिया की उक्त स्टेडियम का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने का निर्देश सारण जिला अधिकारी को विभागीय पत्रांक 262 दिनांक 17-2-2021 द्वारा दे दिया गया है। ज्ञातव्य हो कि इस स्टेडियम के निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष 2012-13 में ही पहली किस्त के रूप में आठ लाख रुपए की राशि आवंटित भी हो गई थी लेकिन निविदा के बाद भी संवेदक द्वारा उक्त स्टेडियम का निर्माण कार्य नहीं कराया गया इसके बाद 2020 में श्री सिंह ने विधायक बनते ही इस संबंध में पहल करते हुए पत्राचार करना शुरू कर दिया था जिसके परिणाम स्वरूप विभाग द्वारा शीघ्र ही इस स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश जारी किया गया।
सारण तटबंध के मजबूतीकरण के लिए किया पहल
बुधवार को ही विधायक श्री सिंह ने बार-बार आने वाली बाढ़ की विभीषिका से क्षेत्र को बचाने के लिए सारण तटबंध के जीरो से 126 किलोमीटर तक की लंबाई में बोल्डर पीचिंग करते हुए मजबूती कराने एवं पक्की करण कार्य करने लिए निवेदन सत्र में इस आशय के निवेदन रखा। सदन के माध्यम से विभागीय सचिव को इस आशय में दिए गए निवेदन पत्र में श्री सिंह ने लिखा है कि सारण प्रमंडल के अंतर्गत गोपालगंज एवं सारण जिला में अवस्थित सारण तटबंध के टूटने से आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है एवं लाखों हेक्टेयर भूमि में लगी फसलें बर्बाद हो जाती हैं इसके कारण राज्य को काफी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ता है, अतः सारण तटबंध के जीरो किलोमीटर से लेकर 126 किलोमीटर तक की दूरी में कटाव को रोकने के लिए बोल्डर पीचिंग करते हुए मजबूतीकरण एवं पक्कीकरण कार्य कराने हेतु सदन के माध्यम से सरकार से निवेदन करता हूं। इस संबंध में विधायक श्री सिंह ने बताया कि बार-बार आने वाली बाढ़ की वजह से तरैया विधानसभा क्षेत्र सहित कई विधानसभा क्षेत्रों के लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं इसी वजह से हमने जनहित के इस मुद्दे को सदन के माध्यम से सरकार के समक्ष रखा है और आशा करता हूं कि इस पर शीघ्र ही करवाई होगी और इस समस्या का निदान निकलेगा।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल