पटना (बिहार)। घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्य में वृद्धि के खिलाफ शनिवार को राजधानी पटना में महिलाएं ने सड़कों पर उतर कर अनूठा प्रदर्शन किया। पटना सिटी के बॉली मोड़ पर केंद्र सरकार के उज्जवला योजना के तहत बांटे गए गैस सिलेंडरों की महिलाओं ने बिक्री प्रारंभ कर दी। उज्ज्वला योजना अंतर्गत मिले गैस सिलेंडरों को महिलाओं ने गैस सिलेंडर खरीदो, की आवाज लगाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि ‘देखो भाई उज्जवला का खेल, खा गई गैस पी गई तेल’।
इस मौके पर महिलाओं ने कहा कि सरकार ने फ्री में सिलेंडर का प्रचार कर गैस सिलेंडर तो दिया, परंतु सब्सिडी का पैसा गायब कर दिया। दूसरी तरफ गैस सिलेंडर का दाम बढ़ाकर महंगाई इतना बढ़ा दिया कि अब हम लोगों के पास अपने परिवार के लिए भोजन जुटाना मुश्किल हो गया है, तो गैस कहां से खरीद पाएंगे। महिलाओं ने कहा कि हम लोग आज इसलिये अपना-अपना गैस सिलेंडर बेचने पर मजबूर हो गए। महिलाओं ने केंद्र सरकार से पेट्रोलियम पदार्थ विशेषकर गैस सिलेंडर के मूल्य वृद्धि पर नियंत्रण करते हुए फिलहाल हुए मूल्य वृद्धि को अविलंब वापस लेने की मांग की।
वहीं मौके पर मौजूद राजद के पूर्व महासचिव सह पूर्व पार्षद बलराम चौधरी समेत अन्य नेताओं ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि इतना कुछ होने पर भी केंद्र सरकार पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़े हुए मूल्य वृद्धि को वापस नहीं लेती है और इस पर नियंत्रण नहीं करती है तो राजद पटना साहिब में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएगी, जिसकी सारी जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकार की होगी।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल