पटना (बिहार)। जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने शनिवार को कहा कि संत रविदास ने अपना समस्त जीवन मानव जाति के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। वे सामाजिक एकता और समानता के प्रतीक है। पप्पू यादव ने कहा कि संत रविदास जी के नाम पर एक यूनिवर्सिटी खुलनी चाहिए। संत रविदास की जयंती के अवसर पर पप्पू यादव राजधानी पटना के इनकम टैक्स स्थित संत रविदास आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। पप्पू यादव ने कहा कि संत रविदास जी ने हमेशा पाखंडवाद, जात-पात और ऊंच-नीच के भेदभाव को मिटाने के लिए कार्य किया। उन्होंने सभी को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया। उनके द्वारा बताए गए रास्तेय पर ही चलकर ही मानव समाज का कल्याण संभव है। जाप अध्यक्ष ने कहा कि संत रविदास ने हमें आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से लड़ना और जीना सिखाया। उन्होंने आडंबर और कर्मकांड के खिलाफ संघर्ष किया और हमें कर्मयोगी बनाया। आज उनकी जयंती के मौके पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम समाज के कमजोर वर्गों और दलितों के बच्चों की शैक्षणिक, आर्थिक और राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग