पटना: दरभंगा से भाजपा विधायक संजय सरावगी ने बिहार में अपराध के मुद्दे पर बात करते हुए विपक्ष के शासनकाल से मौजूदा शासनकाल की तुलना की। उन्होंने कहा कि विपक्ष की सरकार के समय हत्या, लूट, रंगदारी, अपहरण की वारदातें आम थी। भाजपा विधायक ने पिछले साल उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित विकास दूबे एनकाउंटर का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में भी गाड़ियां पलट सकती हैं।
बिहार विधानसभा परिसर में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान संजय सरावगी ने उदाहरण देते हुए कहा कि सीतामढ़ी में अगर दारोगा की हत्या हुई तो वहां अपराधी की गाड़ी पलट गई। हमलोग बता देना चाहते हैं कि यदि सूबे में अपराधियों का स्पीड बढ़ेगा, तो हमारे यहां भी स्पीड ब्रेकर हैं और उत्तर प्रदेश की तरह यहां भी गाड़ी पलट जाएगी।
भाजपा विधायक ने माना कि भले ही बिहार अपराध बढ़ रहा है, मगर सरकार हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठी है, सरकार भी अपना काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अपराधियों में पुलिस प्रशासन को लेकर दहशत होनी चाहिए। अगर इसके लिए एनकाउंटर भी करना पड़े तो बिहार पुलिस को पीछे नहीं हटना चाहिए। अपराधियों के बीच दहशत होनी चाहिए कि अगर हम अपराध करेंगे तो किसी भी स्तर पर जाकर पुलिस प्रशासन कार्रवाई कर सकती है।
उत्तर प्रदेश के एनकाउंटर स्टाइल से प्रेरित होने के सवाल पर संजय सरावगी ने कहा कि मॉडल चाहे किसी भी राज्य से लिया गया हो, लेकिन दहशत होना जरूरी है। बड़े और गंभीर अपराधियों का एनकाउंटर होना जरूरी है। जिस तरह उत्तर प्रदेश में अपराधी डरते हैं, वैसे ही यहां भी अपराधियों का मनोबल घटना चाहिए। इससे पुलिस प्रशासन का जनता के बीच विश्वास बनेगा, वहीं अपराधी डरेंगे। उन्होनें कहा कि इस मांग को अवश्य उठाया जाएगा क्योंकि हम यहां जनप्रतिनिधि के रूप में मौजूद हैं। सरकार को दिशा दिखाने का काम भी हमलोग ही करेंगे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन