पटना: बिहार में पंचायत चुनाव में मुखिया पद के प्रत्याशी मोर, गाजर, बाल्टी और कुंआ सहित अन्य चुनाव चिन्ह के सहारे चुनाव लड़ेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत आम चुनाव, 2021 को लेकर मुखिया सहित सभी छह पदों के लिए चुनाव चिन्ह का निर्धारण कर दिया है। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य में पंचायत निकायों, जैसे ग्राम पंचायत के सदस्य/ ग्राम पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति तथा जिला परिषद के सदस्यों तथा ग्राम कचहरी जैसे सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए प्रतीक चिन्हों का निर्धारण किया गया है।
ग्राम पंचायत के मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए मोतियों की माला, ढोलक, कलम और दावात, टेंपु, पुल,बैगन, ब्रश, चिमनी, कैमरा, मोमबत्तियां, काठगाड़ी, ब्लैक बोर्ड, गाजर, बाल्टी, मोर, हंसिया, जग, केतली, कुंआ, सेव, डीजल पंप, टॉफी, छड़ी, मोबाईल, सीटी, चुड़ियां, टोकरी, जंजीर, टेलीविजन, ऊंट, किताब, तोता, वायुयान, उगता हुआ सूरज, खजूर का पेड़ व पपीता चुनाव चिन्ह के रुप में निर्धारित किया गया है।
पंचायत चुनाव में ग्राम कचहरी के पंच पद के प्रत्याशियों के लिए 10 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए है। पंच पद के प्रत्याशी गुड़िया,चापाकल, कुर्सी, टार्च, ट्रैक्टर, सीढी, तराजू, डमरू, कबुतर व बल्ला चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे। वहीं, सरपंच पद के प्रत्याशियों के लिए 21 चुनाव चिन्ह तय किए गए है। इनमें स्टोव, मोटरसाईकिल, नल, बल्व, चौका-बेलन, जोड़ा बैल, स्टूल,बगुला, लडडू, हल, टमटम, बांसुरी, टाईपराइटर, माचिस, छाता, भोजन की थाली, खल-मूसल, पानी का जहाज, ट्रक, चरखा व खूरपी शामिल हैं।
पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव को लेकर नारियल, चारपाई, कप और प्लेट, कंघा, बरगद का पेड़, डोली, फ्राक, कुदाल, गैस सिलेंडर व जीप का चिन्ह तय किया गया है। पंचायत चुनाव में जिला परिषद सदस्य पद के चुनाव के लिए 20 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए है। इनमें पतंग, लेडी पर्स, लेटर बॉक्स, ताला और चाबी, मक्का, प्रेशर कुकर, रेल का इंजन, आरी, अंगुर का गुच्छा, सिलाई की मशीन, स्लेट, मछली, वैन, मेज, टेबुल लैंप, गैस का चूल्हा, कांच का गिलास, हारमोनियम, टोप तथा जलता हुआ दीया इनमें शामिल हैं।
आयोग के अनुसार 12 चुनाव चिन्ह सुरक्षित रखे गए हैं। इनमें कोट, जोड़ा हिरण, अलमीरा, अंगूठी, शंख, ब्रीफकेस, मुर्गा, लिफाफा, हैंगर, तुरही, कछुआ व गुब्बारा इनमें शामिल हैं। आयोग के अनुसार सुरक्षित चुनाव चिन्हों का प्रयोग विशेष परिस्थिति में यदि छह अथवा किसी एक या एक से अधिक पदों के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या अधिक हो जाए, तो इनका उपयोग किया जाएगा।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग