आतंकी हमले में बिहार का लाल शहीद, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
वैशाली। जम्मू कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकवादी हमले में बिहार का एक लाल शहीद हो गया है। सीआरपीएफ के शहीद जवान का नाम राजीव शर्मा है, जो कि बिहार के वैशाली जिला के रसूलपुर गांव के निवासी है। उनके शहीद होने की सूचना मिलने के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं इलाके में सभी इस घटना से स्तब्ध है। गांव में जैसे ही राजीव शर्मा के शहीद होने की खबर मिली, उसके बाद से ही पूरा इलाका गमगीन हो गया और राजीव शर्मा की घर के पास सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। शहीद राजीव शर्मा के दो बच्चे हैं, जिनमें पुत्र आयुष कुमार 8 साल का है जबकि पुत्री शिवांगी 11 साल की है। शहीद राजेश शर्मा की पत्नी अंजू शर्मा अपने बच्चों के साथ गांव में ही रहती हैं।
शहीद का भाई भी है सीआरपीएफ जवान
शहीद राजीव शर्मा की विधवा मां गीता देवी भी परिवार के साथ रहती है। जबकि उनके पिता का पूर्व में ही निधन हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार शहीद राजीव शर्मा का भाई संजीव शर्मा भी सीआरपीएफ में कांस्टेबल है, जो अरुणाचल प्रदेश में कार्यरत है। परिजनों का कहना है कि देर रात में राजीव शर्मा के शहीद होने की सूचना फोन से मिली। उसी के बाद से पूरा परिवार सन्न रह गया। वैशाली के लाल के शहीद होने की खबर से इलाके के लोग काफी मर्माहत है।
आतंकी हमले में तीन जवान हुए हैं शहीद
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में हुए इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए हैं तथा दो घायल भी हुए हैं। आतंकियों ने सोपोर में सीआरपीएफ और पुलिस की ज्वाइंट नाका पार्टी पर हमला किया है। राजीव के साथ ही महाराष्ट्र के बलधाना जिले के रहने वाले 38 साल के सीबी भकारे और जरात के साबरकांठा जिले के रहने वाले 28 साल के जवान परमार सत्यपाल सिंह भी शहीद हुए हैं।
More Stories
नकाबपोश अपराधियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से हथियार के बल पर 9 लाख रुपया लुटा, बैंक कर्मियों को बंदूक के बट से मारकर किया घायल
छपरा चुनावी हिंसा मामले में नप गए एसपी डाॅ. गौरव मंगला
67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता का 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा आयोजन