पटना। बिहार की राजधानी पटना में फुलवारीशरीफ की एक महिला ने एक धर्म गुरु पर काम के बहाने बुलाकर दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगाया है। महिला ने शनिवार को महिला थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी है। महिला का कहना है कि वह धार्मिक संस्थान में खाना बनाने का काम करती थी।
महिला के अनुसार खाना बनाने के बाद धर्म गुरु ने घर में काम करने को बुलाया। वह अपने बच्चे के साथ उसके घर गई तो उसने बच्चे को घर के बाहर करके दरवाजा बंद लिया। उसे अनहोनी की आशंका हुई तो उसने मोबाइल की रिकार्डिंग आॅन कर दी। धर्म गुरु उससे दुष्कर्म की कोशिश करने लगा। जैसे-तैसे वह वहां से भागी और पास के एक धार्मिक संस्थान में जाकर जान बचायी। आरोप लगाया कि धर्म गुरु उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने को कह रहा है।
उसने धार्मिक संस्थान के सबसे बड़े अधिकारी को सारी बातें बताई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। जब उसके पति को इस बात की जानकारी मिली तो उसने भी साथ छोड़ दिया है। महिला का कहना है कि उसके पास सारे सबूत हैं। वह चार बच्चों के साथ रह रही है। धर्म गुरु उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष आरती जायसवाल ने कहा कि मामले की जांचकर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग