पटना। बिहार में 14 लाख 35 हजार 46 ग्रामीण क्षेत्रों के नए मतदाताओं को ई-ईपिक से पंचायत चुनाव में लाभ होगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार द्वारा सभी जिलों में छह एवं सात मार्च को ई-ईपिक डाउनलोड कराने का कार्य किया जाना है। शनिवार को राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्थित एक लाख 4 हजार बूथों पर यह अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान के बाद 15 मार्च तक सभी नये 16 लाख 85 हजार 04 मतदाताओं को शतप्रतिशत ई-ईपिक उपलब्ध कराया जाना है। पंचायत चुनाव में ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता ही शामिल होंगे। ऐसे में ई-ईपिक प्राप्त करने वाले मतदाता नामांकन के लिए प्रस्ताव से लेकर प्रत्याशी बनने तक इसका उपयोग कर सकेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार ग्रामीण क्षेत्र के सभी नये मतदाताओं के नाम सभी 1,14,476 चुनाव क्षेत्रों में शामिल किया जाना है। इस प्रकार, औसतन प्रति प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र में करीब 13 मतदाताओं के नाम जोड़े जाने हैं।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग