- बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल में सारण ने कांस्य पदक प्राप्त किया
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मधेपुरा में आयोजित 9 वी बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में सारण जिला के महिला खिलाड़ियो ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए इस ग्रुप में पहली बार कांस्य पदक प्राप्त किया। विश्व महिला दिवस के अवसर पर सारण के सुदूर मशरक एवं बनियापुर की बेटियों ने बिहार पुलिस के खिलाड़ियो से सजी नवादा की टीम से पिछड़ रजत पदक से वंचित हुई किन्तु 9 वे वर्ष में सीनियर महिला वर्ग में कांस्य पदक एवं ट्रॉफी पाने में कामयाब रही। सारण ने क्वार्टरफाइनल में बक्सर को 17-06 गोल के अंतर से पराजित करने के साथ ही पदक की दौड़ में जगह बना ली थी ।सारण जिला हैंडबॉल संघ के महासचिव सह मुख्य प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि कोरोनाकाल के दौरान खिलाड़ियो को होम वर्कआउट , फिटनेश का पूरा ख्याल जिला हैंडबॉल संघ द्वारा रखा गया। खेल मैदान में स्वयं के साथ राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक कुमार सिंह, रितेश कुमार सिंह , आकाश कुमार के देखरेख में प्रशिक्षण निरन्तर जारी रहा। जिसका प्रतिफल सुखद रहा और कोरोनाकाल के बाद खेले गए जनवरी में सबजूनियर बालिका राज्य प्रतियोगिता में रनरअप ट्रॉफी रजत पदक एवं विश्व महिला दिवस पर सीनियर महिला सारण टीम ने कांस्य पदक प्राप्त कर गौरवान्वित किया। टीम में राष्ट्रीय खिलाड़ी निधि ने मैच के दौरान सर्वाधिक गोल किया जबकि राष्ट्रीय खिलाड़ी रिया , पल्लवी , अंजली, मुस्कान, तृप्ति , गोलकीपर रीना एवं पुष्पा सहित अन्य खिलाड़ियो ने टीम को मजबूती प्रदान की। प्रतियोगिता में इस वर्ष का विजेता ट्रॉफी फिर से सीवान ने अपने नाम किया जबकि रनर अप नवादा को मिला। सारण के साथ पटना को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान की ट्रॉफी एवं कांस्य पदक प्राप्त हुआ। टीम कोच अभिषेक सिंह एवं टीम मैनेजर आकाश कुमार के नेतृत्व बेहतर प्रदर्शन किया हैं।बेहतरीन प्रदर्शन कर कांस्य पदक वाले खिलाड़ियो को उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, मुखिया संघ अध्यक्ष व पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह , बहरौली मुखिया अजीत सिंह, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा,ओम रूद्र मार्बल के प्रोपराइटर युवराज रूपेश कुमार सिंह,युवा समाजसेवी कुंदन सिंह, कवलपुरा मुखिया प्रत्याशी दिनेश कुमार सिंह,करणी सेना के सरोज कुमार सिंह, पूर्व मुखिया छोटा संजय सहित अन्य ने बधाई दी और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग