दरभंगा। विश्वविद्यालय में शोध संस्कृति के विकास एवं संवर्धन हेतु कुलपति प्रो सुरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के वरीय प्राध्यापकों एवं पदाधिकारियों की बैठक हुई । प्रो सिंह ने शिक्षकों एवं छात्रों में शोध प्रवृति के गुणवत्तापूर्ण विकास का एक रोडमैप प्रस्तुत किया। साथ ही सूचित किया कि बजट में शोध हेतु राशि कर्णांकित की गई है जिसका सार्थक विनियोग होना ही चाहिए। परस्पर विमर्श के उपरांत तय हुआ कि यू जी सी केयर लिस्ट के जर्नल में विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं शोधकतार्ओं के प्रकाशित आलेख के लिए प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। यह राशि प्रकाशित पुस्तकों पर भी दी जायेगी।विश्वविद्यालय विभागों के सभी शिक्षक शोध परियोजनाएं प्रस्तुत करेंगे जिनके लिए राशि उपलब्ध करायी जायेगी।शोध जर्नल के प्रकाशन का भी निर्णय लिया गया।शोध को गति देने के लिए शोध संवर्धन समिति गठित की जायेगी।शोध संवर्धन समिति के उद्देश्यों एवं कार्यप्रणाली नियमावली का प्रारूप प्रस्तुत करने के लिए विकास पदाधिकारी प्रो के के साहु के संयोजकत्व में प्रो रतन कुमार चौधरी, प्रो चन्द्र भानु प्रसाद सिंह, प्रो बी एस झा एवं डा अवनी रंजन सिंह की एक समिति गठित की गई। बैठक में उपरोक्त प्राध्यापकों के साथ ही कुलसचिव डा मुश्ताक अहमद, समाज विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो गोपी रमण प्रसाद सिंह, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो रतन कुमार चौधरी, प्रो जितेन्द्र नारायण, प्रो बी बी एल दास, प्रो एन के अग्रवाल , डा अशोक कुमार मेहता, प्रो अरुण कुमार सिंह, डा अशोक कुमार झा एवं डा एस एन राय उपस्थित थे।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण सामान्य अध्ययन