पटना: एकेयू परिसर में चल रही राज्य के नौ मेडिकल कॉलेजों की परीक्षा के तीसरे पेपर के दौरान सोमवार को जैसे ही छात्रों को प्रश्नपत्र मिला वे हंगामा करने लगे। छात्रों का कहना था कि पेपर में अधिकतर प्रश्न सिलेबस के बाहर के पूछे गए हैं। परीक्षा हॉल में ड्यूटी कर रहे निरीक्षकों ने केंद्राधीक्षकों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद एकेयू के परीक्षा विभाग से जुड़े पदाधिकारियों ने मामले की जांच की और छात्रों के असंतोष को वाजिब बताया। बाद में तीसरे पेपर की परीक्षा रद्द हो गई। एकेयू के कुलसचिव प्रो. राजीव रंजन ने बताया कि तीसरे पेपर की परीक्षा को रिशेड्यूल कर दिया गया है। अब यह परीक्षा 18 मार्च को होगी। इस बाबत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि एकेयू में राज्य के नौ मेडिकल कॉलेजों की एमबीबीएस कोर्स के छात्रों की प्रथम वर्ष की परीक्षा चल रही है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल