पटना: उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि कोरोना काल में अर्थव्यवस्था पर हुए दुष्प्रभाव के बावजूद विभाग के अथक प्रयास से राजस्व संग्रह में हुई वृद्धि सराहनीय है। विगत वर्ष की तुलना में अधिक राजस्व संग्रहण करने वाले अधिकारी व कर्मी बधाई के पात्र हैं।
सचिवालय में वाणिज्य-कर विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आधारभूत संरचना, स्थापना व्यय के अतिरिक्त बिहार के समावेशी विकास के लिए सात निश्चय कार्यक्रम, नि:शुल्क टीकाकरण, हर खेत को पानी, कौशल विकास, विश्वविद्यालय की स्थापना, बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा, महिला सशक्तीकरण आदि जैसे महत्वपूर्ण बड़े कामों के लिए बजटीय आकार को बड़ा रखा गया है। चूंकि राजस्व संग्रह में अधिकतम योगदान वाणिज्य कर विभाग का होता है, इसलिए यह जरूरी है कि विभागीय कर्मी इस वित्तीय वर्ष के शेष बचे दिनों में पूरी ऊर्जा के साथ राजस्व संग्रह में अधिकतम योगदान दें। कर संग्रह की प्रक्रिया में करदाताओं का सक्रिय सहयोग भी प्राप्त किया जाए। निजी भवनों में चल रहे कार्यालयों को जल्द ही सरकारी भवन मिल जाएंगे। आगामी वित्तीय वर्ष में विभाग के सारे कार्यालय का अपना भवन होगा।
वाणिज्यकर आयुक्त सह सचिव डॉ. प्रतिमा ने विभागीय उपलब्धियों से संबंधित एक प्रस्तुतिकरण दी। कहा कि वित्तीय वर्ष 2012-13 की तुलना में वर्ष 2019-20 में राजस्व प्राप्ति में लगभग ढाई गुना वृद्वि दर्ज की गई है। प्रस्तुतिकरण में यह भी बताया गया कि कर चोरी करने वालों पर विभाग की कड़ी नजर है। लगभग 2500 करोड़ के फ्रॉड को विभाग के प्रयास से पकड़ा गया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हुई इस बैठक में मौजूद सभी महिला अधिकारियों ने अपने विचार रखे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग