- स्थानीय लोगों ने पकड़ में एक अपराधी की जमकर की पिटाई के बाद इलाज के दौरान हुई मौत
- पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने की जगह सिर्फ शराब के कामों में लगी है: अमरनाथ गाम
दरभंगा। शहर के बिचोबीच नगर थाना क्षेत्र जो घटनास्थल से लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर शिवाजी नगर के महरफ बाजार में सोमवार की देर रात हथियार के बल पर दो की संख्या में अपराधीयो ने व्यवसाई से रुपये वाला बैग लुट लिया,घटनास्थल पर ही लोगो ने जब इसका विरोध किया तो अपराधी ने चलाई गोली, गोली लगने से एक युवक की हुई मौत हो गई साथ ही लूट की घटना को अंजाम दे रहे एक अपराधी को लोगो ने किसी तरह से पकड़ा और फिर जमकर की उसकी धुनाई गम्भीर हालत में पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। लोगो के शोर मचाने पर एक युवक ने हिम्मत दिखाई अपराधी को पकड़ने का प्रयास किया तो अपराधी ने उसे गोली मारकर उसकी हत्या कर दिया। इसी बिच घटनास्थल से भाग रहे दो अपराधी में से एक अपराधी को लोगो ने खदेड़कर जमकर पिटाई कर दिया। अपराधी को अधमरे हालत में पुलिस ने डीएमसीएच, इलाज के लिए भर्ती कराया जहा इलाज के बिच ही उसने भी दम तोड़ दिया। लोगो ने बताया के दो अपराधी एक बाइक पर सवार होकर आते थे। पूर्व विधायक अमरनाथ गामी के भतीजा नरायण गामी से दीपू से हथियार के बल पर बैग जिसमे कुछ रुपये व दुकान की चाभी था। घटना को अंजाम देने वाले दो में एक अपराधी भागने में सफल हो गया जबकी दूसरा अपराधी लोगो के हत्थे चढ़ गया। बेकसूर साहसिक युवक दीपू के असमय मौत से लोग एक तरफ जहा गमजदा दिखाई दिए वही पुलिस के प्रति भी लोगो का गुस्सा साफ दिखाई दे रहा था। वही घटनास्थल पर पहुंचे हायाघाट के पूर्व विधायक सह राजद नेता अमरनाथ गामी ने बताया उनका भतीजा दुकान बंद कर आ रहा था। तभी घर के करीब अपराधी ने बैग में रुपयो से भरा बैग समझ पिस्तौल की नोक पर लेकर भाग निकला। बैग में मात्र दस बीस हजार के करीब ही रुपया था बांकी दुकान का चाभी था लेकिन शायद अपराधी को झोला रुपये से भरा लगा इसलिए घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया उनका इलाका शिवाजी नगर वीर भूमि है जहाँ सभी ने अपराधी का विरोध किया जिसमें एक साहसिक युवक की मौत गोली लगने से हो गई। ये बहुत दुखद घटना है। उन्होंने अपराध बेलगाम होने की बात करते हुए कहा पुलिस सिर्फ शराब पकड़ने में लगी है अपराधी को पकड़ने में नही। इधर दरभंगा के एसएसपी बाबू राम ने गोली से घायल युवक की मौत की पुष्टि करते हुए बताया के एक व्यवसायी के बैग ले कर घर जा रहा था तभी बाइक सवार अपराधी ने लूट की घटना को अंजाम दिया। साथ ही एक युवक को गोली मारी जिसकी मौत हो गई हैं। शहर में हाल ही के कुछ महीनों के अंदर बहुत तेजी के साथ अपराध बढ़ रहे हैं। जिसमे छिनतई की घटना सबसे ज्यादा हो रही है कुछ लोग तो इसकी शिकायत दर्ज नही करा पाते तो कुछ मामला दर्ज कराते हैं। हाल ही कि घटना ठीक इस घटना की ही तरह घटी है। जिसमे दुकान बन्द कर घर पहुंचते ही जो के दुकान से कुछ ही दूरी पर घर पड़ता है जैसे ही गेट खोकर अंदर जाने लगते हैं दो की संख्या में अपराधी एक पैसे की बैग छिकर भागता है तो दूसरा गाड़ी चालू रखे हुए रहता है। अपराध को अंजाम देने के कुछ सेकंडों में शिकार पर हाथ साफकर गाड़ी को तेजी के साथ दौड़ा कर भाग निकलता है। बड़ी संख्या में कम उम्र के भी युवक आजकल नशीली दवाओं व अन्य तरह तरह की नशे की सामग्री का सेवन कम उम्र के ज्यादातर युवक करने लगे हैं। जिससे पैसे की कमी रहने के कारण भी हो सकता है अपराध पैसे छिनने की घटना में बढ़ोतरी देखी जा रही है।


More Stories
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन