कोरोना लॉकडाउन: छपरा की अभिनेत्री वैष्णवी ने की ट्विट: भुखे पेट मास्क नहीं रोटी चाहिए!
छपरा(सारण)। कोराेना वायरस यानी कोविड-19 से आम लोगों के बचाव एवं संक्रमण को प्रभावी तरीके से रोकथाम करने को लेकर देश में लॉकडाउन है। इस बीच छपरा की अभिनेत्री वैष्णवी ने एक फोटो शेयर करते हुए ट्विट की है। जिसमें लिखीं है कि भुखे पेट मास्क नहीं रोटी चाहिए। इस पोस्ट के बाद लोग कॉमेन्ट कर रहे है, तथा प्रशंसा भी कर रहे है। कॉमेन्ट का जवाब देते हुए अभिनेत्री वैष्णवी ने लिखी है कि “बहुत लोग ऐसे है जो मांग नहीं सकते, खुद्दार लोग खुद कमाकर खाना चाहते है।”
भूखे पेट को मास्क नही रोटी चाहिए… pic.twitter.com/9ArS0xE2TE
— Actress Vaishnavi (@VAISHNAVIWORLD) April 20, 2020


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल