कोरोना लॉकडाउन: छपरा की अभिनेत्री वैष्णवी ने की ट्विट: भुखे पेट मास्क नहीं रोटी चाहिए!
छपरा(सारण)। कोराेना वायरस यानी कोविड-19 से आम लोगों के बचाव एवं संक्रमण को प्रभावी तरीके से रोकथाम करने को लेकर देश में लॉकडाउन है। इस बीच छपरा की अभिनेत्री वैष्णवी ने एक फोटो शेयर करते हुए ट्विट की है। जिसमें लिखीं है कि भुखे पेट मास्क नहीं रोटी चाहिए। इस पोस्ट के बाद लोग कॉमेन्ट कर रहे है, तथा प्रशंसा भी कर रहे है। कॉमेन्ट का जवाब देते हुए अभिनेत्री वैष्णवी ने लिखी है कि “बहुत लोग ऐसे है जो मांग नहीं सकते, खुद्दार लोग खुद कमाकर खाना चाहते है।”
भूखे पेट को मास्क नही रोटी चाहिए… pic.twitter.com/9ArS0xE2TE
— Actress Vaishnavi (@VAISHNAVIWORLD) April 20, 2020


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग