पटना: जिला प्रशासन, उत्पाद विभाग एवं पुलिस की टीम ने बुधवार को छापामारी कर 12 हजार लीटर से अधिक शराब बरामद की है। वहीं आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर बुधवार को पूरे दिन छापामारी चलती रही। छापामारी के दौरान 340 लीटर चुलाई शराब बरामद की गयी, जबकि 12 हजार 200 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब नष्ट किया गया।
अहले सुबह दानापुर के पीपा पुल के पश्चिम कासिम चक दियारा में छापेमारी कर दो चुलाई अड्डे पर चार भट्ठी नष्ट किया गया। 175 लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त और 8600 लीटर अर्ध निर्मित शराब घटनास्थल पर नष्ट किया गया। मौके से सुल्तानपुर मठ निवासी भट्ठी संचालक संचालक सगे भाग धर्मेंद्र राय और सुरेंद्र राय फरार हो गए। उन पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं दानापुर लाल कोठी झोपड़ी से 15 लीटर चुलाई शराब जब्त कर रामनाथ राय एवं कृष्णा राय के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।
रुकनपुरा मुसहरी में 100 लीटर महुआ शराब जब्त की गयी और 300 लीटर अर्धनिर्मित शराब नष्ट की गयी। परसा बाजार गंजपर मुसहरी में 40 लीटर चुलाई शराब जब्त की गई और 600 लीटर अर्ध निर्मित शराब नष्ट कर दो अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया। चितकोहरा में सब्जी मंडी के बगल में 10 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया। यहां दीपक कुमार पर केस दर्ज किया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन