नई दिल्ली, (एजेंसी)। कई बार ऐसी खबरें आती हैं जहां कैब ड्राइवर ने सवारी के साथ दुर्व्यवहार किया हो लेकिन सामने आए ताजा मामले में 3 महिला सवारियों ने उबर कैब के ड्राइवर के साथ जो किया वह बेहद शर्मनाक है। सैन फ्रांसिस्को में महिलाओं ने एक उबर ड्राइवर को बुरी तरह प्रताड़ित किया। दरअसल, ड्राइवर की गलती यह थी कि वह महिलाओं से कोरोना के चलते कैब में मास्क लगाने को कह रहा था। इससे महिलाओं को गुस्सा आया और उन्होंने ड्राइवर के चेहरे पर जोर से खांसना शुरू दिया और फिर उसका मास्क भी उतार दिया।
तभी उनमें से एक ने खुद को कोविड पॉजिटिव बताया और ड्राइवर का मजाक उड़ाने लगे। ये पूरा अभद्रता वाला मामला कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। जिसके बाद एक रिपोर्टर डायोन लिम ने इसे ट्वीटर पर शेयर किया। बता दें कि अबतक इस वीडियो को 2.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 32 साल के ड्राइवर ने बताया कि उसके साथ अभद्रता करने के बाद जब सभी पैसेंजर बाहर निकले तब उनमें से एक ने खिड़की से गाड़ी के अंदर पेपर स्प्रे का छिड़काव किया जिससे ड्राइवर का दम घुटने लगा और उसको सांस लेने में दिक्कत हुई।
उबर के अधिकारी ने बताया कि उन्होंने अपने ऐप से उन सभी महिला पैसेंजर्स को हमेशा के लिए बैन कर दिया है। साथ ही उबर ने कहा कि इस तरह का व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हमारे सामुदायिक दिशानिदेर्शों के खिलाफ है। दरअसल कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार ने मास्क पहनकर यात्रा करने का नियम निकाला था जिसका पालन करते हुए उबर ने पैसेंजरों के लिए मास्क की अनिवार्यता का नियम बनाया है।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस