पत्रकारों को विशेष पैकेज देना सरकार का फर्ज है: परमात्मा सिंह
# आम आदमी पार्टी चौथे स्तम्भ की सलामत में देखती है, लोकतंत्र की सलामती
राणा परमार अखिलेश सारण
छपरा (सारण) – लोकतंत्र की सलामती व कामयाबी में मीडिया की भूमिका को नजरअंदाज कर रही है ,प्रदेश व केंद्र की सरकार। सरकार का फर्ज है कि प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व वेव पत्रकारों के साथ बिना किसी भेदभाव को आर्थिक पैकेज दे ‘ उक्त बातें आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व लोकसभा सारण के पूर्व प्रत्याशी परमात्मा सिंह ने कहीं । प्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है । इसे सभी राजनीतिक दल कहते हैं लेकिन मीडियाकर्मियों के लिए कुछ करते नहीं हैं । इस संबंध में मैं पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से भी सिफारिश की है।मैंने पार्टी सांसदों से भी इस मुद्दे को सदन में उठाए जाने के लिए बातें करूँगा । उन्होंने कहा कि संसद में प्रेस बिल 1954 में संशोधन लाकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, वेव पोर्टल पत्रकारों व प्रखंड व तहसील से जुड़े हुए पत्रकारों को न सिर्फ मान्यता दिलायी जा सकती है। बल्कि बछावत व मणिसाना आयोग की सिफारिशों का लाभ भी दिया जा सकता है। आप नेता ने कहा कि


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल