पत्रकारों को विशेष पैकेज देना सरकार का फर्ज है: परमात्मा सिंह
# आम आदमी पार्टी चौथे स्तम्भ की सलामत में देखती है, लोकतंत्र की सलामती
राणा परमार अखिलेश सारण
छपरा (सारण) – लोकतंत्र की सलामती व कामयाबी में मीडिया की भूमिका को नजरअंदाज कर रही है ,प्रदेश व केंद्र की सरकार। सरकार का फर्ज है कि प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व वेव पत्रकारों के साथ बिना किसी भेदभाव को आर्थिक पैकेज दे ‘ उक्त बातें आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व लोकसभा सारण के पूर्व प्रत्याशी परमात्मा सिंह ने कहीं । प्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है । इसे सभी राजनीतिक दल कहते हैं लेकिन मीडियाकर्मियों के लिए कुछ करते नहीं हैं । इस संबंध में मैं पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से भी सिफारिश की है।मैंने पार्टी सांसदों से भी इस मुद्दे को सदन में उठाए जाने के लिए बातें करूँगा । उन्होंने कहा कि संसद में प्रेस बिल 1954 में संशोधन लाकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, वेव पोर्टल पत्रकारों व प्रखंड व तहसील से जुड़े हुए पत्रकारों को न सिर्फ मान्यता दिलायी जा सकती है। बल्कि बछावत व मणिसाना आयोग की सिफारिशों का लाभ भी दिया जा सकता है। आप नेता ने कहा कि


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग