कोलकाता, (एजेंसी)। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत अब पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं। वही पश्चिम बंगाल जहां पर ममता बनर्जी बनाम भाजपा की चुनावी लड़ाई जारी है और उसी पश्चिम बंगाल में किसान नेता राकेश टिकैत महापंचायत में भाजपा को छोड़कर किसी को भी वोट देने की बात कह रहे हैं। भवानीपोरा में किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि आप लोग भाजपा को वोट नहीं दीजिएगा, भले ही आप किसी को भी वोट दे देना।
इस दौरान राकेश टिकैत ने एक बार फिर दोहराया, जब तक कानूनों की वापसी नहीं, तब तक घर वापसी नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार इन दिनों बंगाल में चुनाव प्रचार में व्यस्त है इसलिए हमारे नेता भी यहां आ गए। सरकार किसानों के साथ बातचीत नहीं कर रही है। आपको बता दें कि भवानीपोरा के अलावा किसानों की महापंचायत नंदीग्राम, सिंगूर और आसनसोल में होने वाली है।
किसका समर्थन कर रहे किसान नेता?
उल्लेखनीय है कि स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने शुक्रवार को कहा था कि हम किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं कर रहे हैं या लोगों से यह नहीं कह रहे हैं कि वह किसे वोट दें लेकिन हमारी अपील है कि भाजपा को सबक सिखाया जाए।
नंदीग्राम में होगा महामुकाबला: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का सबसे अहम मुकाबला नंदीग्राम में होने वाला है। यहां पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बनाम तृणमूल से भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी के बीच में टक्कर होने वाली है। इस सीट पर दूसरे चरण में एक अप्रैल को मतदान होगा। लेकिन किसान नेताओं की बंगाल में एंट्री होने से भाजपा की छवि धूमिल हो सकती है। क्योंकि सीधेतौर पर यह लोग भाजपा के खिलाफ वोट करने की अपील कर रहे हैं। ऐसे में ममता दीदी को फायदा होता है या फिर नहीं ? इसका पता तो 2 मई को चलेगा।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन