अररिया: लॉकडाउन में जिला कृषि पदाधिकारी की गाड़ी रोकी तो चौकीदार से करवाई उठक-बैठक, वीडियो वायरल, कृषि मंत्री ने जांच का दिया निर्देश
कोरोना वायरस के संक्रमण से आम लोगों को बचाने को लेकर लॉकडाउन लागू है, जिसे प्रभावित तरीके से सफल बनाने को लेकर पुलिस अपनी जान की परवाह किये बगैर दिन-रात कार्य कर रहे है। इस दौरान सरकारी बाबू के गाड़ी रोकने पर इन कर्मियों को कोपभाजन एवं प्रताड़ना का शिकार भी होना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला अररिया में सामने आया है, जहां जिला कृषि पदाधिकारी की गाड़ी रोकने पर हनक दिखाते हुए चौकीदार को सार्वजनिक रूप से उठक-बैठक कराकर प्रताड़ित किया गया है। जिसका वीडियों तेजी से वायरल हुआ है। जिससे इन पदाधिकारियों के कार्यशैली पर बड़ा हीं यक्ष प्रश्न उठने लगा है। इसकी जानकारी मिलते ही बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कड़ी आपत्ति जताया है। उन्होंने पुरे मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में कार्य करने वाले पुलिस या चौकिदार अथवा कोई भी कर्मी व पदाधिकारी क्यों न हो, उनका व्यवहार ठीक नहीं है, पुरे मामले की जांच करायी जाएगी। डीजीपी के निर्देश के बाद अररिया एसपी ने पुरे मामले की जांच शुरू कर दिया है। वहीं इस प्रकरण के सामने आने के बाद कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पशुपालन सचिव को जांच करने का निर्देश दिया है।
जानकारी के अनुसार बिहार के अररिया जिले के सुरजापुर पुल के पास ड्यूटी पर तैनात एक बुजुर्ग चौकीदार द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार की गाड़ी रोकने पर कान पकड़कर उठक-बैठक कराए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें बैरगाछी ओपी के चौकीदार गणेश लाल ततमा कई पुलिसकर्मियों और जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के सामने कान पकड़कर उठक-बैठक करते नजर आ रहे हैं। यही नहीं, चौकीदार बार-बार हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ भी दिख रहा है। वीडियो में एक दारोगा चौकीदार को डांट-फटकार करते सुनाई देते हैं और कहते हैं कि गलती किए हो तो 50 बार उठ-बैठ करो। पदाधिकारी हैं जानते नहीं हो।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल