पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड के बंगरा पंचायत के वार्ड-5 में अवस्थित राम जानकी मंदिर के जमीन पर पंचायत सरकार भवन बनाने से उग्र गांव वालों ने पर्यटन मंत्री बिहार सरकार, जिलाधिकारी सारण, अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा को रजिस्टर्ड डाक से और सीओ और थाना पुलिस को रोक लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर वर्षों पहले बना हैं मंदिर निर्माण के लिए गांव के ही स्व देवन दास ने राम-जानकी के नाम से खाता संख्या 181 सर्वे नम्बर 5179 में ढा़ई बिगहा जमीन रजिस्टर्ड दान दिया है।उसी जमीन पर मंदिर का निर्माण पचासों वर्ष पहले हुआ है और खाली जमीन पर खेती-बाड़ी से मंदिर के पुजारी का भरण-पोषण होता है । उसी राम जानकी मंदिर के जमीन पर बंगरा पंचायत के मुखिया द्वारा जबरदस्ती पंचायत सरकार भवन बनाने की कोशिश शुरू की जा रही है। निर्माण कार्य पर करने पर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों के शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीओ ललित कुमार सिंह ने दल बल के साथ मौके पर पहुंच ग्रामीणों से पूछताछ किया। वही सीओ ने बताया कि मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है।बिना कागजात के जांच-पड़ताल के कुछ बताया नहीं जा सकता है पर तत्काल ग्रामीणों की मांग पर निर्माण कार्य पर रोक लगाने की कारवाई की जा रही है। मौके पर बंगरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी चन्द्रशेखर सिंह के साथ दर्जनों ग्रामीण राधेश्याम तिवारी,मनोज राय,अशोक राय,धुर्प राय,धीरज कुमार,विक्रमा सिंह,पारस राय,धीरज सिंह उपस्थित रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या