राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पटना की तरह राज्य के सभी प्रमंडलीय मुख्यालयों में भी खादी मॉल खुलेगा। मंत्री मंगलवार को विधान परिषद में कांग्रेस के प्रेमचंद मिश्रा के तारांकित प्रश्न का जवाब दे रहे थे। प्रश्नकर्ता प्रेमचंद मिश्रा ने सरकार से पूछा था कि क्या सरकार राज्य के सभी खादी भंडारों-खादी ग्रामोद्योग केन्द्रों का जीर्णोंद्धार सह उसके कारगर संचालन के लिए कोई योजना बना रही है ताकि ग्रामीण स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। जवाब में उद्योग मंत्री ने कहा कि राज्य में ग्यारह जगहों पर खादी ग्रामोद्योग की जमीन है। इसमें बागलपुर, मुगेर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, छपरा, गया और दरभंगा भी शामिल हैं। दरभंगा में 100 कट्ठा जमीन है। उन्होंने कहा कि हर प्रमंडलीय मुख्यालय में खादी मॉल बनाने पर विचार किया जा रहा है।
इसके पहले प्रश्न का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों स्थित खादी ग्रामोद्योग परिसर खादी और ग्रामोद्योग, राज्य कार्यालय शेखपुरा (पटना) भारत सरकार के स्वामित्व में है। खादी ग्रामोद्योग परिसर बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड पटना से संबंधित नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न जिलों में सभी खादी भंडार जिला खादी ग्रामोद्योग संघ के हैं। जो खादी और ग्राममोद्योग आयोग, भारत सरकार से वित्त पोषित स्वायत्त संस्था हैं।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग