राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना। विधानसभा में शुक्रवार को विपक्ष ने बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 का जमकर विरोध किया। इसे लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी करते हुए सदन की कार्यवाही को चलने नहीं दिया। इसके अलावा विरोधी सदस्यों ने बिल की कॉपी तक सदन में फाड़ दी। हंगमा बढ़ता देख सदन की कार्यवाही को मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
बिहार विधानसभा की ओर से जारी बजट सेशन कार्यवाही के दौरान सदन में कौशल प्रशिक्षण प्रोग्राम के नाम पर एजेंसी की ओर से अधिक पैसा वसूली का मामला उठा। इसके बाद सदन को आश्वस्त करते हुए विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सदन में घोषणा की कि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत कौशल प्रशिक्षण में प्रशिक्षण एजेंसी की ओर से अधिक पैसा लेने की जांच विधानसभा की कमेटी करेगी। बता दें कि इस बाबत श्रम मंत्री जीवेश कुमार ने भी एजेंसी की ओर से अधिक पैसा लेने की बात मानी है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी प्रोग्राम के तहत 7 निश्चय कार्यक्रम में से एक युवा कौशल कार्यक्रम का संचालन किया जाता है। 2016 से चलाए जा रहे कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सभी जिले में कुशल युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम कौशल विकास केंद्र पर आयोजित की जाती है।
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही तेजस्वी यादव खड़े हो गए। प्रश्नकाल शुरू होते ही उन्होंने कहा कि महोदय हम सबूत लेकर आए हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम सबूत लेकर आए हैं क्योंकि आसन की तरफ से कहा गया था कि मंत्रियों पर आरोप लगाने से पहले सबूत लेकर आइए। उन्होंने कहा कि बिहार के 60 फीसदी से अधिक मंत्री दागी हैं। इसपर विधानसभा अध्यक्ष ने विजय सिन्हा ने कहा कि आप इस मुद्दे को शून्यकाल में उठाइएगा।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल