श्रीनगर, (एजेंसी)। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख के उस बयान से दोनों देशों को शत्रुता को दरकिनार करके कश्मीर मुद्दे का स्थायी समाधान निकालने का एक अच्छा अवसर मिला है, जिसमें उन्होंने भारत के साथ बेहतर संबंधों की बात कही थी। महबूबा ने ट्वीट किया, ‘‘भारत और पाकिस्तान के लिए शत्रुता को दरकिनार करने और कश्मीर के संबंध में दीर्घकालिक समाधान खोजने का एक अच्छा अवसर है।’’
वह पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही थीं, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान को अतीत को छोड़कर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘दोनों देशों के पास एक-दूसरे से आगे निकलने के लिए बहुत बड़ा सैन्य बजट है जबकि उन संसाधनों का उपयोग गरीबी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसी सामान्य चुनौतियों पर किया जा सकता है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण