राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना। बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सदन में शुक्रवार को घोषणा की कि संसद के तर्ज पर हर साल विधायकों में से भी सर्वश्रेष्ठ विधायक चुना जाएगा और उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। सिन्हा ने कहा कि बिहार विधानसभा के सर्वश्रेष्ठ विधायक को पुरस्कार के रूप में एक प्रशस्ति पत्र और एक स्मृति चिन्ह दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सर्वश्रेष्ठ विधायक का चयन करने के उद्देश्य से एक समिति का गठन किया जाएगा और इसके नियमों को तैयार करने के लिए सदस्यों से सुझाव मांगे जाएंगे। सर्वश्रेष्ठ विधायक पुरस्कार एक समिति द्वारा दिया जाएगा जिसकी घोषणा अध्यक्ष द्वारा की जाएगी।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग