नई दिल्ली, (एजेंसी)। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की दो दिवसीय बैठक बेंगलुरु के चेन्नहल्ली स्थित जन सेवा विद्या केंद्र में आयोजित की गई। 19 और 20 मार्च को चलने वाली इस बैठक में संघ के कामकाज की समीक्षा की जाएगी। इसमें आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत और आरएसएस के अन्य नेता ने हिस्सा लिया। पूरे देशभर से लगभग यहां 450 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
इस दौरान आरएसएस के सर सहकार्यवाहक मनमोहन वैद्य ने कहा कोरोना के दौरान आरएसएस ने 73 लाख लोगों को राशन किट और साढ़े 4 करोड़ लोगों को फूड पैकेट दिए। देश में 60% मंडल शाखा कवर किया गया है यानि संघ का नेटवर्क का काफी विस्तार हो रहा है और हमारा प्रयास रहेगा कि आने वाले 3वर्षों में सभी मंडलों तक संघ शाखा का कार्य पहुंच जाए।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण