अहमदाबाद, (एजेंसी)। गुजरात के स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा ने एकतरफा जीत हासिल की थी। इस चुनाव में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, एआईएमआईएम समेत कई पार्टियों को तगड़ा झटका लगा था। हालांकि बुधवार को पंचमहल जिले की गोधरा नगर पालिका में एआईएमआईएम ने निर्दलीयों के समर्थन से भाजपा के हाथों से सत्ता छीन ली। 44 सदस्यों वाली गोधरा नगर पालिका चुनाव में एआईएमआईएम के 7 पार्षद चुनकर आए थे और इन लोगों ने 17 निर्दलीय पार्षदों का समर्थन लेकर भाजपा को सत्ता में काबिज होने से रोक दिया। अब गोधरा नगर पालिका में एआईएमआईएम का कब्जा है। पहली बार चुनाव लड़ रही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने गोधरा और मोडासा में शानदार प्रदर्शन किया है। ओवैसी की पार्टी को गोधरा में 7 और मोडासा में 9 सीटों पर जीत हासिल हुई। आपको बता दें कि पिछली बार गोधरा नगर पालिका में भाजपा का कब्जा था लेकिन भाजपा की बी बताई जा रही एआईएमआईएम ने निर्दलियों के समर्थन से भाजपा को रोक दिया। पहली बार चुनाव लड़ रही ओवैसी की पार्टी ने 8 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा था। जिनमें से 7 उम्मीदवारों ने जीत का स्वाद चखा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एआईएमआईएम के प्रवक्ता शमशाद पठान ने बताया कि निर्दलियों की मदद से हमारी पार्टी गोधरा नगर पालिका पर काबिज हो गई है। आपको बता दें कि 44 सदस्यीय गोधरा नगर पालिका की सत्ता में काबिज होने के लिए 23 पार्षदों की जरूरत थी और ओवैसी की पार्टी के पास जरूरी संख्या से एक सीट ज्यादा थी।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण