राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना। बिहार के ग्राम पंचायतों में संविदा पर कार्यरत कार्यपालक सहायकों की सेवा अवधि 31 मार्च, 2022 तक के लिए बढ़ा दी गई है। इसको लेकर पंचायती राज विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। इनकी सेवा अवधि एक साल के लिए बढ़ाई गई है। कैबिनेट की स्वीकृति लेने के बाद यह आदेश विभाग ने जारी किया गया है। इस आदेश का लाभ पंचायतों में कार्यरत करीब सात हजार कार्यपालक सहायकों को मिलेगा।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल