मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की हुई बैठक: चौदह प्रस्तावों पर लगी मुहर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक मंगलवार को संपन्न हुई, कैबिनेट की हुई इस बैठक में 14 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई. कैबिनेट की बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत में रिक्त पदों पर उपचुनाव पर मुहर लगी. 18 मार्च को इन पदों पर चुनाव कराने का फैसला किया गया है. कैबिनेट की बैठक में 3 डॉक्टरों की बर्खास्ती पर भी मुहर लगी है
नीतीश सरकार ने दरभंगा के केवटी में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय बनाने का फैसला लिया है जिसके लिए 56 करोड़ रूपये जारी किए गए है. साथ ही पटना के मालसलामी में बनने वाले कम्युनिटी हॉल के लिए 86 करोड़ रुपये जारी किये गए है.
नीतीश कैबिनेट ने बिहार के सासाराम के तत्कालीन डीसीएलआर ओम प्रकाश को जबरन रिटायरमेंट देने पर मुहर लगाई .तत्कालीन डीसीएलआर रहे ओमप्रकाश फिलहाल निलंबित चल रहे है
.नीतीश सरकार ने अब स्वतंत्रता सेनानी रामविलास शर्मा की जयंती राजकीय समारोह के साथ बनाने का फैसला किया है. कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है.
राज्य में पंचायती राज व्यवस्था में विभिन्न स्तर पर 2331 खाली पदों के लिए 18 मार्च को उपचुनाव होने को लेकर कैबिनेट ने इसे भी मंजूरी दे दी है. । इसके लिए बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव डॉ. दीपक प्रसाद ने बताया कि वोटों की गिनती 20 मार्च को होगी।प्रधान सचिव ने बताया कि ग्राम पंचायत सदस्य के 764 पद खाली हैं। ग्राम कचहरी पंच के 1364 पद, मुखिया के 34 पद, सरपंच के 94 पद, पंचायत समिति के 73 पद और जिला परिषद सदस्य के 4 पद खाली हैं
कर्ज लेने वाले राज्यकर्मियों को कर्ज की किश्त जमा नहीं करने पर भी उनको मार्च 2019 से दिसंबर 2019 के बीच का ब्याज का 2.5 प्रतिशत अतिरिक्त जुर्माना नहीं देना पड़ेगा|
कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है । राज्य में लागू की गई सीएफएमएस प्रणाली के तहत वेतन भुगतान में दिक्कतों को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव डॉ.दीपक प्रसाद ने बताया कि जनवरी के वेतन (फरवरी) से किश्त के भुगतान में देर होने पर पहले की तरह ब्याज का 2.5 प्रतिशत अतिरिक्त जुर्माना देना पड़ेगा।
More Stories
नकाबपोश अपराधियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से हथियार के बल पर 9 लाख रुपया लुटा, बैंक कर्मियों को बंदूक के बट से मारकर किया घायल
छपरा चुनावी हिंसा मामले में नप गए एसपी डाॅ. गौरव मंगला
67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता का 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा आयोजन