छपरा(सारण)- निगम छपरा के रौजा वार्ड नं०-44 में “हरिदास के मठिया से रंजीत मिश्र के घर तक” जाने वाली पथ के निर्माण कार्य का उद्घाटन एवं पथ के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते छपरा के माननीय विधायक डा० सी०एन० गुप्ता, रालोसपा सारण के जिलाध्यक्ष डा०अशोक कुशवाहा, समाजसेवी श्री राजेश फ़ैशन, रंजीत कुमार मिश्र, डा०जगदीश प्रसाद वर्मा, टुनटुन मिश्रा, तारकेश्वर महतो, मो०नेयाज, विजय कुमार मिश्रा, श्रीनारायण मिश्रा, कृष्ण प्रसाद गुप्ता, नीरज गुप्ता, विजय कुमार सिंह, सूरज महतो, मदन महतो, गोपाल राय व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग