पटना: लगातार हमलावर होते विपक्ष पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तंज कसा है। बुधवार को सदन की कार्यवाही के दौरान नीतीश ने मंगलवार को विधानसभा परिसर में हुई घटना को लेकर अपनी बातें रखीं। उन्होंने कहा कि सदन में जो हुआ वो सही नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पता नहीं विपक्ष क्या करना चाहता है। जानें कौन उन्हें (तेजस्वी यादव) सलाह दे रहा है।
मुख्यमंत्री नीतीश ने महेश्वर हजारी के उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर कहा कि विपक्ष को सदन से अनुपस्थित रहने की जानें कौन सलाह दे रहा है। कौन एडवाइजर है। लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने और रखने का अधिकार है। सवाल पूछने का अधिकार है। सरकार सभी सवालों के जवाब देगी।
नीतीश ने कहा कि सदन के खत्म होने के समय पता नहीं क्या हो गया। सभी ने देखा कि सदन में कौन सबसे ज्यादा बोलता है। बिहार सशस्त्र पुलिस बिल का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून कोई भी बनाता है, उस पर चर्चा होती है, लेकिन सदन में आखिरी समय ऐसा क्यों हुआ यह मेरी समझ से परे है।
जदयू विधायक महेश्वर हजारी बिहार विधानसभा के नए उपाध्यक्ष होंगे। बुधवार को हुए मतदान में महेश्वर हजारी के पक्ष में 124 वोट पड़े। वहीं विपक्ष इस दौरान अनुपस्थित रहा। बता दें कि बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से महेश्वर हजारी तथा महागठबंधन की ओर से राजद विधायक भूदेव चौधरी ने मंगलवार को नामांकन-पत्र दाखिल किया था।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल