पटना: राज्य में शराब के अवैध कारोबारियों की गतिविधियां अचानक बढ़ गई हैं। लिहजा अप्रैल महीने के चार दिन में ही उत्पाद विभाग ने 2899 लोगों को गिरफ्तार किया। मात्र चार दिन में इतनी बड़ी संख्या में गिरफ्तारी चिंताजनक है, क्योंकि पांच साल की लगातार चौकसी के कारण हर महीने गिरफ्तार होने वालों की संख्या लगभग सात सौ के आसपास पहुंचती थी।
विभाग ने अपर मुख्य सचिव के सामने जो आंकड़ा प्रस्तुत किया है उसके अनुसार अप्रैल महीने के चार दिनों में पांच हजार दस मामले दर्ज किये गये। साथ ही देसी और विदेशी मिलाकर कुल लगभग साढ़े चार लाख लीटर शराब जब्त की गई। 258 चार पहिया और 511 दोपहिया वाहन जब्त हुए। रिपोर्ट के अनुसार चार अप्रैल को केवल गोपालगंज जिले में 2734 लीटर विदेशी और 553 लीटर देसी शराब जब्त की गई। इसके अलावा विभाग के अधिकारियों ने एक अप्रैल को गया जिले में 621 लीटर विदेशी शराब जब्त की। राज्य की पुलिस ने भी इस मामले में कई जगह कार्रवाई की है। तीन अप्रैल को पुलिस ने औरंगाबाद जिले में ढाई हजार लीटर देसी शराब और लगभग 1.31 लाख रुपये नकद जब्त किये। उसी दिन एक कार और एक बाइक भी जब्त की गई है। इसके एक दिन पहले यानी दो अप्रैल को भी वहां की पुलिस ने 3750 लीटर विदेशी शराब के साथ एक ट्रक और एक पिकअप वैन जब्त की थी। एक अप्रैल को बांका पु़लिस ने 535 लीटर विदेशी शराब और एक पिकअप के अलावा मधुबनी पुलिस ने 855 लाटर देसी शराब जब्त की थी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन