राष्ट्रनायक न्यूज।
अरवल। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई के लोकप्रिय युवा सांसद चिराग पासवान के अध्यक्षता में कोरोना वैश्विक महामारी से बचने के लिए एवं संगठन विस्तार के लिए वर्चुअल मीटिंग हुई।वर्चुअल मीटिंग में लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर के युवा सांसद प्रिंस राज ,लोजपा के पूर्व विधायक सह प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजू तिवारी ,प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान ,प्रदेश संगठन मंत्री संजय सिंह ,प्रदेश सदस्यता अभियान के अध्यक्ष संजय रविदास,अरवल लोजपा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन सहित लोजपा के सभी नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष वर्चुअल मीटिंग में भाग लिए वर्चुअल मीटिंग को संबोधित करते हुए लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई के लोकप्रिय युवा सांसद चिराग पासवान ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से बचने के लिए हम सभी देशवासियों को कोरोना प्रोटोकॉल को पालन करते हुए समाजिक दूरी और मॉस्क जरूर लगाएं।सांसद चिराग पासवान ने सभी जिलाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला में प्रधान महासचिव ,संगठन मंत्री ,संगठन विस्तारक एवं जिला सदस्यता प्रभारी बनाकर प्रदेश कार्यालय को जल्द से जल्द से सूची देने का काम करे। उन्होंने बिहार सरकार के नाकामियों को प्रमुखता से आम लोगों के बीच एवं प्रेस मीडिया में बातों को रखे। बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को पूरा करने के लिए लोजपा के कार्यकर्ता कार्य करते रहेंगे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग