- कोरोना ने 10 हजार से अधिक को किया पॉजिटिव
- केवल पटना में 24 घंटे में आए 2186 नए मामले, 11 की हुई मौत
- सबसे अधिक गया में रिकॉर्डतोड़ 1081 और सारण में 530 नए मामलें
- पटना में 5 हजार से अधिक एक्टिव मामलें
पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन खतरनाक होता जा रहा है। जहां मंगलवार को 24 घंटे में 51 लोगों की जान लेने वाले वायरस ने 10455 लोगों को संक्रमित किया है। पटना में भी रिकॉर्डतोड़ मामले बढ़े हैं, 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हुई और संक्रमण का आंकड़ा 2186 पहुंच गया है। गया में भी संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। यहां 1081 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सारण में भी 530 नए मामले आए हैं। यह आंकड़ा जांच के साथ बढ़ा है, सोमवार को प्रदेश में मात्र 7487 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी लेकिन मंगलवार को जब जांच 106156 हुई तो संक्रमण का आंकड़ा 10455 तक पहुंच गया।
बिहार में हर दिन बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा
बिहार में मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को प्रदेश में 51 मौत हुई जिसमें लगभग एक दर्जन लोगों की जान पटना में गई। संक्रमण का आंकड़ा जिस तरह तेजी से बढ़ता जा रहा है, उससे खतरा बढ़ रहा है। नालंदा मेडिकल कॉलेज में 7 संक्रमितों की मौत हो गई। शाम तक 21 नए संक्रमित भर्ती हुए। पटना मेडिकल कॉलेज में भी मौत का ग्राफ नहीं थमा।
बिहार में जिलेवार कोरोना का संक्रमण का आकड़ा
मंगलवार को 10455 नए मामलों में सबसे अधिक पटना 2186 उसके बाद गया में 1081 नया मामला आया है। औरंगाबाद में 350, बेगूसराय में 346, अरवल 146, भागलपुर 449, भोजपुर 157, बक्सर 232, दरभंगा 81, पूर्वी चंपारण 168, गोपालगंज 118, जमुई 156, जहानाबाद 180, कटिहार 228, किसनगंज 87, खगड़िया 88, लखीसरास 103, मधेपुरा 153, मधुबनी 114, मुंगेर 317, मुजफ्फरपुर 544, नालंदा 375, नवादा 150, पूर्णिया 294, रोहतास 139, सहरसा 163, समस्तीपुर 157, सारण 530, शेखपुरा 72, सीतामढ़ी 66, सीवान 228, सुपौल 144, वैशाली 334, पश्चिमी चंपारण से 232 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बिहार में बाहर से आने वाले 39 लोगाें की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसमें बिहार के अलग अलग जिलों में देश के अन्य प्रदेश में आने वालों की जांच कराई गई है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग